राज्य स्थापना की दसवीं वर्षगांठ के अवसर पर दिये जाने वाले 23 सम्मानों /पुरस्कारों की घोषणा राज्य शासन ने कर दी है। इसमें 26 लोगों को आज 1 नवंबर को शाम 6.30 बजे साइंस कालेज ग्राउंड में राज्य अलंकरण से सम्मानित किया गया । समारोह में प्रदेश की विभूतियों के नाम से विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्यो के लिए सम्मान दिया गया
इन अलंकरणों में पं.सुन्दरलाल शर्मा पुरस्कार राज्य में साहित्य के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिये दिया जाता रहा है, इस वर्ष राज्य शासन द्वारा पं.सुन्दरलाल शर्मा सम्मान के लिये संयुक्त रूप से जिन नामों की घोषणा की गई है,साहित्य के लिये दिया जाने वाला पं.सुन्दरलाल शर्मा सम्मान इस वर्ष संयुक्त रूप से डॉ.उज्वल पाटनी एवं डॉ.विनय कुमार पाठक को दिया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
टिप्पणी पोस्ट करें