कवि के दिल का दर्द ही तो कविता होती है
हर दर्दे दिल का दर्पण कविता होती है
दर्द बयां ये कर देती है
शब्द-शब्द यह गह लेती है।
जन्म ये लेती है विपदा से
कविता है अनमोल सदा से
कंटक हों जिस राह वहॉ भी चल देती है
कवि के दिल का दर्द ही तो कविता होती है।
पत्थर को ये मोम बनाये
यम से भी ये टकरा जाये
ये जागे और दुनिया सोये
सागर में मोती ये बोये
नभ के तारे भी चंचल ये गिन लेती है
कवि के दिल का दर्द ही तो कविता होती है।
कोठी न0 - 1 खंदारीलेन लालबाग लखनऊ
सम्पर्क-09450449753
redfile.news@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं:
टिप्पणी पोस्ट करें