स्पिक मेके की विश्व स्तर पर कार्य करने हेतु चलायमान शाखा सोसायटी फॉर द प्रमोसन ऑफ़ वर्ल्ड हेरिटेज अमंगस्ट यूथ 28 फरवरी को प्रख्यात फैज़ अहमद फैज़ के सानिध्य में दिल्ली में एक आयोजन कर रही है.फैज़ साहेब की बेटी प्रोफ. सलीमा हासमी इस आयोजन में अपने पिता के जीवन के साथ उनकी काव्य यात्रा पर बात करेगी.वे लाहोर से दिल्ली स्पिक मैके के हित आरही है.आयोजन फिल्म सिटी स्थित एसीयन अकादेमी ऑफ़ फिल्म एंड टेलीविज़न संस्थान में सोमवार को दोपहर बारह बजे और जे.एन.यूं. के स्कूल ऑफ़ आर्ट्स एन अस्थेटिक ऑडिटोरियम में शाम साड़े चार बजे होगा.आप सादर आमंत्रित है.ज्यादा जानकारी और स्वीकृति देने हेतु समपर्क करिएगा.
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
ज्यादा जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें
Responsive Ads Here
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें