समकालीन हिन्दी कविता का महत्वपूर्ण सम्मान केदार सम्मान, वर्ष 2011 हेतु प्रकाशकों, कविता के शुभचिन्तकों एवं कवियों से प्रवृष्टियां आमंत्रित की जाती हैं । वर्ष 2006 से 2011 के मध्य प्रकाशित कविता संकलन दो प्रतियों में आमत्रित किये जाते हैं । इस महत्वपूर्ण सम्मान में आजादी के बाद जन्में रचना कार ही शामिल हो सकतें हैं । इसमें वहीं प्रवृष्टियां स्वीकार होगी जिनकी रचनाधर्मिता केदारनाथ अग्रवाल की परम्परा में वैज्ञानिक चेतना के हिमायती हो । प्रविष्टियां 30 नवम्बर 2011 तक शामिल की जायेंगी ।
संयोजक:
नरेन्द्र पुण्डरीक
कृष्ण प्रताप कथा सम्मान / केदार सम्मान
नरेन्द्र पुण्डरीक
कृष्ण प्रताप कथा सम्मान / केदार सम्मान
डी0 एम0 कालोनी ,सिविल लाइन
बांदा - 210001 उ0 प्र0, मो0 9450169568
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें