लखनऊ, 16 अगस्त,2011
लखनऊ के लेखकों व संस्कृतिकर्मियों तथा जन संस्कृति मंच व डॉ राही मासूम रजा अकादमी जैसे साहित्यिक संगठनों ने अन्ना हजारे और उनके साथियों की गिरफ्तारी का विरोध किया है तथा कहा है कि सरकार ने देश में अघोषित इमरजेन्सी जैसी हालत पैदा कर दी है। दिल्ली को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है तथा सरकार ने जनता के लोकप्रिय आन्दोलनों को कुचलने का रास्ता अख्तियार कर रखा है।
आज डॉ राहीमासूम रजा अकादमी के महामंत्री रामकिशोर, परिमल की अरूणा द्विवेद्वी, कवि भगवान स्वरूप कटियार, कवि व आलोचक चन्द्रेश्वर, नाटककार राजेश कुमार, अलग दुनिया के के0 के0 वत्स, लेनिन पुस्तक केन्द्र के प्रबन्धक गंगा प्रसाद, कवि बी एन गौड़, कवयित्री विमला किशोर आदि संबोधित भी किया .
![]() एफ - 3144, राजाजीपुरम, लखनऊ - 226017
मो - 08400208031, 09807519227
|