नवयुवक गुर्जर संघ की हरदा इकाई ने अपनी परम्परा और संस्कृति को बनाएं रखते हुए आगामी दो सितम्बर को भगवान् देव नारायण जोशी जैसे लोक देवता की जयन्ती पर उनके ही जीवन परिचय को बखान करती फड़ का वाचन एक बड़े आयोजन को अंजाम देने जा रहे हैं. हरदा जैसे मझोले मध्य प्रदेश के जिले में मंगल भवन,गुर्ज़र छात्रावास में होने वाले इस एक दिवसीय आयोजन के निमित्त 'अपनी माटी' संस्थान के फड़ चित्रकार सत्यनारायण जोशी के निर्देशन में चित्तौड़ के चार भोपा भोपी अपनी प्रस्तुती देंगे.प्रमुख कलाकार शंकरनारायण भोपा के साथ कल्याण भोपा,अनकही बाई भोपी और सहायक कलाकार राम लाल भोपा शामिल होंगे.रात आठ बजे से चलने वाले इस आयोजन को पूरी रात तक देखा और सूना जा सकेगा.प्राचीन समय में होते आयोजनों की तरह ही ये उत्सव भी रातभर चलेगा.इस कार्यक्रम की अध्यक्षता भुआणा गुर्ज़र प्रांतीय महासभा के अध्यक्ष राम कृष्ण पटेल करेंगे.
krishakjagrati@gmail.com M-09425011166 |
