![]() |
विमला भंडारी जी |
दिनांक 13 दिसंबर को
विक्रमशिला हिन्दी विद्यापीठ, गांधीनगर, ईशपुर,
भागलपुर बिहार
का दो
दिवसीय सोलहवां
महाधिवेशन 13 और 14 दिसंबर 2011 ई. को
भगवान महाकालेश्वर
की पवित्र
धरती उज्जैन
म. प्र.
में होना
सुनिश्चित हुआ है। इस अवसर
पर हिन्दी
महापर्व में
देश के
विभिन्न भागों
में कार्यरत
हिन्दी सेवी
संस्थाओं के
प्रतिनिधि, विभिन्न विश्वविद्यालयों के विद्यान,
शिक्षक-साहित्यकार,
पुरातत्वविद्, इतिहासकार, पत्रकार और जनप्रतिनिधि
भाग लेंगे।
इस महाधिवेशन
में सलूम्बर-राजस्थान की
प्रख्यात साहित्यकार
विमला भंडारी
को विद्यावाचस्पति
की मानद
उपाधि से
अलंकृत किया
जायेगा। इस
सारस्वत सम्मान
को ग्रहण
करने वे
कल उज्जैन
जायेंगी। इस कार्यक्रम के
आयोजक संतश्री
डा. सुमनभाई
जी है।
राम
नाम सेवा
आश्रम, मौन
तीर्थ गंगाघाट
उज्जैन में
होने वाले
इस कार्यक्रम
में केन्द्रीय
मंत्री अजय
माकन एवं
ज्योतिरादित्य
सिंधिया, डा.
बालशौरी रेड्डी,
डा. लारी
आजाद, डा.
रामनिवास मानव
एवं डा.
अमरसिंह वधान
मुख्य अतिथि
के रूप
में उपस्थित
होगे। -
'अपनी माटी' वेबपत्रिका परिवार की तरफ से उन्हें बधाई.सम्पादक
'अपनी माटी' वेबपत्रिका परिवार की तरफ से उन्हें बधाई.सम्पादक
vimla ji,congratulation for awarding ph.d.
जवाब देंहटाएं