![]() |
.
|
नितिन सुराणा मूल रूप से चित्तौड़ के युवा साथी हैं।
विज्ञान पढ़ते हुए प्रबंधन की पढाई तक गए।
सालों तक स्पिक मैके जैसे छात्र आन्दोलन के सक्रीय कार्यकर्ता रहे हैं।
वर्तमान में रिलायंस में पुणे में अधिकारी हैं।
सहज,सरल और ज़माने के हिसाब से अपडेट हैं।
ग़ज़लों और फ़िल्मी गीत गाने का शौख है।
संगीत से विशेष लगाव है।
कभी कभार फोटोग्राफी भी कर लेते हैं
अपूर्व सौन्दर्य को कैमरे मे कैद किया है । नितिन जी इस प्रयास को जारी रखें ।
जवाब देंहटाएंशुक्रिया महेंद्र जी आपकी बात नितिन बाबू तक ज़रूर पहूंचायेंगे
जवाब देंहटाएं