सदस्यता-सहयोग / Membership

सदस्यता-सहयोग / Membership
============================================================

  • नमस्कार, यह एक सामान्य अपील है जो हम अपने सम्पर्क में आए सभी रुचिशील साथियों को भेजते हैं हम प्रकाशन और आयोजन संबंधी सभी कार्य मित्रों और लेखकों के सहयोग से ही करते रहे हैं। आप के बूते ही आगे भी काम करने का इरादा रखते हैं'अपनी माटी संस्थान' की समस्त गतिविधियों के अबाध संचालन करने हेतु वार्षिक सदस्यता सहयोग इस तरह रखा है
  • आपसे अपेक्षा है कि आप भी संबल देकर पत्रिका को मजबूत बनाएं। आपको सदस्यता अपने आप सीधे नहीं लेनी है। इसके लिए हम खुद आपका चयन करके आपको यह अपील भेजेंगे तभी सदस्य बनिएगा
  • सामान्यता यह देखा गया है कि कई लेखक सदस्य बनकर अपना कच्चा-पक्का लेखन हमारे यहाँ प्रकाशित करवाने के लिए आग्रह करते हैं यह परम्परा एकदम अच्छी नहीं है। हम इस तरह के किसी भी दबाव से मुक्त होकर काम करना पसंद करते हैं

2000/- प्रति व्यक्ति (द्वि-वार्षिक) 
(आजीवन और संस्थागत सदस्यता की सुविधा फ़िलहाल उपलब्ध नहीं है)
बैंक खाते की विस्तृत जानकारी निम्न है 
Bank : State Bank of India
Branch : Chittorgarh (Rajasthan)
Account Name Apni Maati Sansthan (अपनी माटी संस्थान )
Account Number 33444603964
IFSC Code SBIN0006097


( शुल्क जमा करवाने के बाद डिटेल्स https://forms.gle/dzgCqLmYH8WLUPLc7 यहाँ सबमिट कर दीजिएगा इसके अभाव में आपको विधिवत रसीद भेजना संभव नहीं होगा)

'अपनी माटी' 
 ( साहित्य और समाज का दस्तावेज़ीकरण )
 'UGC Care List Approved'
( ISSN 2322-0724 Apni Maati )


( Note : हमारे बिना आमंत्रण के सीधे बैंक खाते में सहयोग राशि डालकर आलेख छपवाने का दबाव बनाने की गलती नहीं करें ऐसे रचनाकारों को हम एकदम नहीं छापते हैं। )