अपनी माटी मित्र / Apni Maati Friends
============================================================
- नमस्कार, यह एक सामान्य अपील है जो हम अपने सम्पर्क में आए सभी रुचिशील साथियों को भेजते हैं। हम प्रकाशन और आयोजन संबंधी सभी कार्य मित्रों और लेखकों के सहयोग से ही करते रहे हैं। आप के बूते ही आगे भी काम करने का इरादा रखते हैं। 'अपनी माटी संस्थान' की समस्त गतिविधियों के अबाध संचालन करने हेतु आर्थिक सहयोग इस तरह रखा है। यही अपनी माटी के साथ आपकी मित्रता है। आपसे अपेक्षा है कि आप भी संबल देकर पत्रिका को मजबूत बनाएं।
2000/- प्रति व्यक्ति (न्यूनतम)
बैंक खाते की विस्तृत जानकारी निम्न है।
Bank : State Bank of India
Branch : Chittorgarh (Rajasthan)
Account Name : Apni Maati Sansthan (अपनी माटी संस्थान )
( शुल्क जमा करवाने के बाद डिटेल्स https://forms.gle/dzgCqLmYH8WLUPLc7 यहाँ सबमिट कर दीजिएगा। इसके अभाव में आपको विधिवत रसीद भेजना संभव नहीं होगा। )
(आजीवन और संस्थागत सदस्यता की सुविधा फ़िलहाल उपलब्ध नहीं है।)
अपनी माटी